भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्तेज़ार का दुःख / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे जिस्म की
चार दीवारी में
उसके लम्स का सब्ज़ा
सूरज की तमाज़त से
कुम्भला कर
रफ्ता रफ़्ता
मुझसे जुदा हो रहा है
और उधर वह
जिसके लबों पर
बरसों पहले
आई मुस्कराहट
की पपडियाँ
जम चुकी थीं
अपनी आँखें
मेरी राहों पर रखकर
इंतेज़ार में थी
की अचानक
मुझसे पहले
मेरी ख़बर पहुँची
मेरे गाँव
आँखें राहों पर
धरी की धरी रह गईं
दरकी-सी मुस्कुराहटें
रखी की रखी रह गईं
कुछ ऐसे
इन ज़ालिम हवाओं
का रुख़ हुआ
वो जो मेरे
इंतेज़ार में भी ना थे
उन्हें भी
मेरे ना आने का
बहुत दुःख हुआ॥