भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच और झूठ / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झूठ मूट
ख़ामोश रहना
आसान नहीं है
ज़मीर मारना होता है
आवाज़ घोंटनी पड़ती है
तर्क छुपाने पड़ते हैं
बात बदलनी पड़ती है
अपनी साड़ी ताक़त को
ज़बान के आगे रखकर
दिलको दिमाग़ के पीछे
छुपाना होता है
आँखें साध के
सच के पार
देखना होता है
तब जाके
सच और झूठ के बीच
कहीं सर छुपाने की
जगह मिलती है
बड़ी रियाज़त करनी पड़ती है
लफ्ज़-ओ-मआनी पर
तब जाके
झूठ मूट
ख़ामोश रहने का
कमाल आता है ॥