भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेन्यू कार्ड / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ बारिश का मौसम था
कुछ अलसाये थे किचन में
चूल्ह चौका बरतन
और थोड़े से हम
पेट के अपने
तक़ाज़े होते हैं
ज़बां की अपनी
फ़रमाइश होती है
चटपटे खाने
और खानों में
इलाक़ाई ख़ुश्बू का
अपना सहर होता है
ऐसे में दिलको समझाना
कहां की समझदारी होती है
भूक की आखिर बतलाओ
किस्से रिश्तेदारी होती है
मगर इस लॉकडाउन में
लज़ीज़ खानों के हर
ढाबे होटल पे
ताले लगे रहे
ख़ाली प्लेट
और ख़ाली प्याले
डाइनिंग टेबल पे सजे रहे
और फोटोशॉप से बने हुये
इन्हीं ढाबे होटल के सारे
मेन्यू कार्ड के
ख़ुशरंग खाने
हमारी टेबल पे
रखे रहे ॥