भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटे हुए क्रेयॉन / गीता शर्मा बित्थारिया

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 6 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गीता शर्मा बित्थारिया |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे
देखती हैं कुछ आँखें
विस्मय का भाव लिए
आंखों को चौड़ा करके
टकटकी लगा लगातार
घूर घूरकर सशंकित सी
देखती हैं ऐसे
जैसे किसी दूसरे ग्रह से
आया कोई एलियन हूँ मैं

हां मैं वैसा नहीं हूँ
जैसे तुम हो
पूरे के पूरे
सिर से पाँव तक
कोई कमी नहीं है
तुम्हारे शरीर के
किसी अंग में
सिवाय तुम्हारी
अपंग सोच के
जो टपक रही है तुम्हारी
हीनता से भरी हुई
मुझे घूरती आंखों से

तो मैं बता दूँ तुम्हें कि
अपनी इस अपूर्णता में भी
एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व हूँ मैं
क्योंकि
मैं कहीं भी
किसी में भी
हीनता नहीं पाता
मैं खोज ही लेता हूँ
हर किसी में अंतर्निहित महानता

पता है
मुझे टूटे हुए क्रेयॉन
बहुत भाते हैं
क्योंकि
टूट गए हैं लेकिन
रंगहीन कैनवास को
रंगों से भरने का जिद रखते हैं
टूटे हुए क्रेयॉन से
नभ पर उकेरा
सतरंगी इन्द्रधनुष का अनुपम सौंदर्य
प्रमाण है कि
किसी अंग का टूटना
इरादों का टूटना नहीं होता

हाँ
मैं एक क्रेयॉन हूँ
रंगों और सपनों से
लबालब भरी हुई हैं
मेरी चमकीली आंखें
किसी आकाश गंगा-सी
तुम अपने हृदय को तनिक विस्तार दो
शायद उतर आए कोई
शापमोचिनी गंगा
तुम्हारे हृदय की
संवेदनाओं को
आप्लावित करती हुई

फिर
तुम्हारी आँखों से भी
बह निकलेगी
ऐसी ही दूधिया रोशनी
जो दुनिया को प्रकाश से भर देगी
तिमिर तिरोहित होते ही
तुम देख पाओगे
तुम्हारे और मेरे बीच पनपे
प्यार और सम्मान को
टूटे क्रेयॉन से बने
इंद्रधनुष पर
झूला झूलते
हँसते मुस्कुराते
खिलखिलाते