भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलिए कि बहुत दर्द है रोते हैं थोड़ी देर / फूलचन्द गुप्ता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 13 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फूलचन्द गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलिए कि बहुत दर्द है, रोते हैं थोड़ी देर
बाहों में बाहें डाल के, सोते हैं थोड़ी देर

ज़ख़्मी हुआ है घर बहुत हमको लिए-लिए
इसको उठाके पीठ पर ढोते है थोड़ी देर

बंजर हुई है कोख़ ग़ज़ल की तमामतर
दुख-दर्द कुछ अवाम के बोते हैं थोड़ी देर

खोए रहे हैं उम्रभर हम किस तलाश में
सहरा में शेष ज़िन्दगी खोते हैं थोड़ी देर

काला है आसमान अमावस की रात है
अंजुम नहीं तो अश्क पिरोते हैं थोड़ी देर