भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर-घर में सिर्फ़ भूख है दर-दर पे प्यास है / फूलचन्द गुप्ता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 13 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फूलचन्द गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर-घर में सिर्फ़ भूख है दर-दर पे प्यास है
गलियाँ बड़ी निराश हैं, बस्ती उदास है

आकर किसी मज़ार पर वो भी ठहर गया
उसको किसी अज़ीज़ के घर की तलाश है

इक तंज़ में जीया सदैव, गाँठ अधखुली
उसको अजीब प्यार है नफ़रत भी ख़ास है

कुछ ख़ास सुख मिला नहीं, तकलीफ़ कुछ नहीं
रह-रह खटक रही मगर अनजान फाँस है

इक हूक-सी उठी जिगर को चीरती हुई
आसेब की तरह कहीं वो आस-पास है

गाँवों में बौखलाहटें, शहरों में खलबली
जंगल में वो गया वहाँ चिड़िया हताश है