भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:46, 25 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=फ़िल्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो
अजी मेहरबान, हमारी भी सुनो
ना टप्पा ना ठुमरी, ग़ज़ल है ना कजरी
ये रागिनी है प्यार की
सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो

तराना हमारा, ज़माने से न्यारा
हर एक सुर में दिल है धड़कता हुआ
हर एक बोल प्यारा, कि जैसे सितारा
अकेला गगन में चमकता हुआ
सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो …

इशारों में बोलूँ, ज़ुबाँ भी न खोलूँ
निगाहों से कह दूँ, समझ लो अगर
न ये बेख़ुदी है न दीवानगी है
मुझे तो लगी है तुम्हारी नज़र
सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो …

सुनो मेरे जी की, मेरी आरज़ू थी
तमन्ना यही थी की तुम हो क़रीब
ये चिलमन हटा दो, वो झलकी दिखा दो
कि अब तो जगा दो हमारे नसीब
सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो …

1962