भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसी वैसी औरत / अंकिता जैन
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 27 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंकिता जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी तिराहे पर,
कभी आँगन में टाँगा,
कभी किसी खटिया
तो खूँटी से बाँधा,
कभी मतलब से
तो कभी युहीं नकारा
कभी जी चाहा तो,
खूब दिल से पुकारा
कभी पैसों से तो कभी
बेमोल ही खरीदा,
मुझे पा लेने का बस
यही तो है तरीक़ा,
नाम था मेरा भी पर
किसे थी ज़रुरत,
कहते हैं लोग मुझे
ऐसी-वैसी औरत