भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आसमान में उड़ना है / श्रवण कुमार सेठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 4 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रवण कुमार सेठ |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मम्मी मुझको पंख दिला दो
आसमान में उड़ना है,
 
चन्दा मामा,टिमटिम तारे
सूरज सबसे मिलना है,
 
उनसे सबक उजाले का
मै सीख कर आऊँगी
 
छुपेंगे जब बादल में सूरज
उजियारा फैलाऊन्गी ।
 
होने दूँगी नहीं अन्धेरा कभी
मैं अपनी धरती पर,
 
आसमान में सुंदर-सुंदर
तारे कई उगाऊन्गी ।
 
वादा किया है चिड़ियों ने
मुझको राह दिखाने का
 
मत करना माँ चिन्ता मेरी
जल्दी वापस आऊंगी।

थोड़ा-सा मुझ पर यकीन ए
मईया कर के देखो

हर सपना जो तुमने देखा
पूरा कर दिखलाऊंगी।