भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री के गर्भ से ही / गुँजन श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
					अनिल जनविजय  (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:31, 16 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुँजन श्रीवास्तव  |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
संसार स्त्री के गर्भ में 
तय किया गया एक कार्यक्रम है
इस गर्भ में सोई हैं 
आने वाली 
सदियों की पीढ़ियाँ और
उनके अनगिनत पात्र ।
आने वाली सदी का राष्ट्रपति,
महानायक, तानाशाह, महाकवि 
या तुम्हारा प्रधानमन्त्री भी
अभी कहीं उसी स्त्री
के गर्भ में दुबका है ।
और मिला-जुला कर वही
तुम्हारे ईशु से राम तक का
पहला और असली पता है !
	
	