भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विनर / मृदुला सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 6 सितम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला सिंह |अनुवादक= |संग्रह=पोख...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद में सिमटी हुई-सी तुम
क्लास की अगली बेंच पर बैठने से भी
कैसी सकुचाती थी!

नए तरीक़े से मांग भी नहीं काढती थी
न तराशती थीं भवें अपनी

जिसपर दिल वाला छल्ला लगा हो
ऐसा कोई नया बैग भी नहीं था तुम्हारे पास

इतनी दूर से पैदल आती हो
देखो, सलवार की किनारियाँ कितनी मैली हैं!

लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा था
जब तुमने उस दिन कहा था
कि तुम रोपा लगा रही थी
इसलिए नहीं ले सकी थीं वक़्त पर दाखिला
कितनी बेफ़िक्र थी तुम्हारी आवाज़!


छमाही में जब टॉप किया था तुमने
तो जी चाहा था गले से लगा लूँ तुमको
स्पोर्ट्स डे पर जीत लिए थे सारे मेडल
और एक लोकल रिपोर्टर के पूछने पर बताया था
मवेशियों के पीछे दौड़ते फिरने की आदत ने
आज मुझे विनर बनाया है


उस रोज़ कॉरिडोर में क्लास टीचर से
जब मांगा था पैड तुमने
तो मुझे मत छूना कहते हुए
उसने दूर से पैड पकड़ाते हुए कहा था
हो सके तो छुट्टी ले लो, यह भी ताक़ीद की थी

तुमने सवालिया लहजे में देखा था-
आप भी तो एक औरत हैं
क्या आपको नहीं होता?

तुम्हारी अना ने
चेता दिया था उनको
कि अब तुम शिक्षित हो रही हो
भर रही हो रंग
खेतों की तरह अपनी ज़िंदगी में भी