भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्तिबोध के लिए / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:06, 10 सितम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=दरिया...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब हवा ने सूचना दी मर गया वह

चील, कौवे. गिद्ध, कुत्ते आ गए
मार के मारे हुए को खा गए

जाते-जाते एक दावत कर गया वह !
                           मर गया वह ! !

मांस की तारीफ़ सुनकर चील से,
हड्डियों की श्वान से — तफ़सील से,
काक बोला — बन्धु ! उसकी आँत में
वह मज़ा पाया, न पाया भात में;
गिद्ध ने फिर सिद्ध मुद्रा में कहा —
वह हमारा पहरुआ था, पहरुआ !

दूसरे दिन पत्र में छापा गया —
’एक आवश्यक कमी को भर गया वह !’
                                 मर गया वह ! !