भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी रूह के यूँ / निवेदिता चक्रवर्ती
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 4 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निवेदिता चक्रवर्ती |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमारी रूह के यूँ अक्स मिलते हैं
अचानक राह में कुछ शख़्स मिलते हैं
तरसती थीं निगाहें जिस मुहब्बत को
कहीं अब दिल पे उसके नक़्श मिलते हैं
खड़े थे साँस रोके मुद्दतों से हम
बिखरते घुँघरू में रक़्स मिलते हैं
कटे-टूटे परों के साथ उड़ता वो,
थकी आँखों को अब भी चक्श मिलते हैं
न आ सकता ख़ुदा सब अंधियारों पर,
मशालों को लिए कुछ बख़्श मिलते हैं