Last modified on 10 नवम्बर 2021, at 20:50

मंच और जीवन / हाइनर म्युलर / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:50, 10 नवम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हाइनर म्युलर |अनुवादक=उज्ज्वल भट...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मंच पर हैमलेट था
फिर ओफ़ेलिया आई

डारयेक्टर की हिदायत के मुताबिक
उसे हंसना था
वह हंस दी
 
मैंने देखा —
उसके दाँत बेतरतीब थे
 
डायरेक्टर को बहुत कुछ कहना था
हैमलेट और ओफ़ेलिया ने काफ़ी कुछ कहा
कुछ-कुछ मैं समझता भी रहा
होना या न होना यही था सवाल

और फिर मैं भूल गया
बाहर निकलने के बाद
सिर्फ़ इतना याद रहा :
ओफ़ेलिया के दाँत बेतरतीब थे

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य