भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंतर व्यथा / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:17, 6 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समझ नहीं पाया मैं किसने आकर किसकी कथा कहीं है ?
मस्कानों में अश्रु बहे हैं आँसू में मुस्कान बही है ।

मेरे मन की पीड़ाओं का मापन कौन यहाँ कर पाये ?
जब न किसी ने सघन विरह की दाहक अन्तर व्यथा सही है ।

नहीं मंच की सब कविताओं उम्र दराज हुआ करती हैं
प्रस्तुति लोकलुभावन लगती पर लगता प्रस्तुत सतही है ।

नित्य जिन्दगी की परिभाषा को मिलते सोपान नये हैं
प्रश्न चिन्ह है लगा हाल पर, पर शब्दों का जाल सही है ।