भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुद एक पहेली / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 25 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं वैसा ही जीवन
जीना चाहती रही
जो मेरी उंगलियों की पोरों पर
उलझन बनकर न रहे
सुलझता रहे
कोई गांठ न पड़े

रंगों का हिसाब भी रहे
मेरा पसंदीदा
नीला ,गुलाबी ,
बैंजनी और पीला
नहीं सिंदूरी रंग
कभी चाहा नहीं
पर फिर भी लुभाते रहे
सिंदूरी प्रतिबिंब
न जाने कैसे सिंदूरी रंग
पहेली बनता गया

जब भी उसे सुलझाने
उसमें उतरी
वीरान गहरी घाटियों में
समाती रही
जहाँ अंधकार मुँह बाये
अपनी गिरफ्त में लेने को
आतुर था
बहुत बचाना चाहा अपने को
नहीं बचा पाई
अंधकार में खोते हुए
खुद एक पहेली बनती गई