भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजनबी / रेखा राजवंशी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 28 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी |अनुवादक= |संग्रह=कं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आख़िरकार
अजनबी आया
अपने साथ
संदेसा लाया ।

साथ में लाया
भाई की भेजी
काजू की बर्फी,
भाभी के भेजे
बच्चों के कपड़े,
माँ का हाथ का
खट्टा- मीठा चूरन,
और घर का बना
आम का अचार ।

और मेरे लिए
बेमौसम आ गया,
कंगारूओं के देश में
तीज का त्यौहार ।