भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीरथ-यात्रा / विंदा करंदीकर / रेखा देशपाण्डे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 10 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विंदा करंदीकर |अनुवादक=रेखा देशप...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीरथ यात्रा करते करते, अनजाने
औचक पहुँचा तेरे द्वार
पा गया देह में तेरी
सब तीर्थों का सार ।

अधरों पर, सखि, वृन्दावन
प्रयाग तेरी पलकों में
माथे पर मानसरोवर
अरु गंगोत्री ग्रीवा में ।

गया तेरे गालों में समाई
और काँधे रामेश्वर
मिली द्वारिका कटि पर तेरी
श्रीकाशी है इधर उधर ।

चाह मोक्ष की किसे रही अब
चाहूँ कृपा न दूजी
तीरथयात्रा करते-करते, अनजाने में
औचक पहुँचा तेरे द्वार ।

मराठी भाषा से अनुवाद : रेखा देशपाण्डे