भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 4 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 27 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
परंतु मानवता से जुड़े
कई ऐसे शब्द हैं
जिसे मानव खुले आम
समाज में, बोली लगा रहा है
और असहाय होकर
रह गई है, माँ-मानवता।
असहाय, इसलिये नहीं
कि उसका अपना
कोई सहारा नहीं है
अपितु, उसकी बाहों में ही
चल रही हैं, धड़कनें
आज के समाज की।
मेरी माँ-मानवता
चुपचाप सुन, रो लेती है
जब सुनाई देते हैं
कई ऐसे शब्द
जिससे आती हो
बदबू षडयंत्र की।
षडयंत्र
जिसकी थाली तो सजी है
परपंच पूजा के फूलों से
परंतु
छुपा रखी है, उसमें
स्वार्थ रूपी कटार।