भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादें / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:33, 30 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक= उज्ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शाम के झुटपुटे में लेटा रहा
चौंका फिर कुछ सुन
कोई भिखारी बजाता रहा
एक पुरानी धुन ।
आख़िर कौन बजा रहा
बाँसुरी पर यह धुन
सुन चुका हूँ पहले कहाँ
यह पुरानी धुन ?
भिखारी तो फिर चला गया
ख़ामोश हो गई रैन
लेकिन वह लूट ले गया
मेरा उम्र भर का चैन ।
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य