भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिबास / शेखर सिंह मंगलम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 30 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेखर सिंह मंगलम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बे-रंग समझते रहे लोग मगर
हम खुदरंग थे
चमचमाते लिबास वाले ही
हरेक बार तंग थे

जिन्हें मैंने किया था
अपने दुश्मनों में शुमार
दोस्तों के घात के बाद
वही मेरे बुरे वक्त में संग थे

अहा! ज़िन्दगी यही है जो
मैं देख रहा हूँ
मुझे उन्होंने कहा कि
तुम्हारे लिबास गंदे हैं जो
खुद ही अर्धनग्न थे

फिर भी मैंने अपनी आँखों को
बंद कर लिया
जानते हो क्यों? क्योंकि
कभी वो मेरे चहेते अंग थे

अब ये मत पूछना कि
अब हम संग हैं या तब तुम संग थे
बीत गई है बात
ना तुम संग थे और ना हम संग हैं...