भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 60 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 1 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भीख
अपने पेट की
भूख मिटाने के लिए नहीं
अपितु
रोटी की जगह
पानी माँग रही है
ताकि
सड़कों पर दम तोड़ती
लाशों के मुख में
डाल सके
दो बूंद पानी क्योंकि उसे
सड़क पर बहते हुए
खून के सिवाय
कुछ भी नहीं
दे रहा है, दिखाई।