भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी सरकार को / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 16 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी सरकार को जोड़-तोड़ के चलाया ना करो,
अपना परिवार है ये बात भी भुलाया ना करो।

करते मालिश हैं ये बात है सौगात बड़ी
हाथ टकले पर रखकर, तबला बजाया ना करो।

तेरी हर बात पर आकाश गिरा जाता है
ऊँची आवाज़ में तुम ताल लगाया ना करो।

वैसे बेलन को चलाने में हाथ साफ तेरा
रोटी फूले न फूले मुँह को फुलाया न करो।

तेरी हर याद के मच्छर ही जगाते मुझको
पल दो पल के लिए भी छोड़के जाया ना करो।

तुम तो टुनटुन की बहन ठेले पर चलने वाली
करके उपवास कभी तन को गलाया ना करो।

करने को घाव नज़र तीर कोई कम तो नहीं
जेब हल्की है मेरी कैंची चलाया ना करो।