भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओ प्रिय तुम्हारी याद आये / हरिवंश प्रभात
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 16 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ प्रिय तुम्हारी याद आये,
ओ प्रिय तुम्हारी याद आये,
कोई सहारा नहीं है अपना
जो नज़दीक बुलाये।
तेरे अमृत बोल सुनाई पड़े नहीं बरसों से
चंचल चित सुनहरी ग्रीवा, मधुशाला के कलशों से
मिलन का दीपक किस आशा
को लेकर इसे जलाये।
अब शीशे की भाव भरी एक प्याली छलक गयी है,
मन मदिरा है मधुर सरोवर, आशा महक गयी है,
एक पूनम का चाँद चितेरा
रह-रहकर ललचाये।
झील में खिलते तेरे पास दो नैना नील कमल हैं
उनकी छवि निहारूँ आँखों से मेरा संबल है,
मेघदूत की सजल कल्पना
में दिन-रैन बिताये।
सागर के तट पर बैठे हम हैं यह आस लगाये
कोई बनकर लहर काश! मेरे करीब आ जाये,
पर निर्जन में कौन सुने
मन-मांझी टेर लगाये।