Last modified on 16 मई 2022, at 23:49

भंवरे निकल पड़े बागों में / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 16 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भंवरे निकल पड़े बागों में, मन हर्षाना होता है
धरती पर इस तरह बहारों का आना होता है।

कलियों के अधरों को पीने में, बेसुध बनजारा है,
गालों पर स्पर्श करे जो मस्त पवन आवारा है,
संकेतों से भावों को इस तरह बताना होता है।
धरती पर इस तरह....

अमराई में कोयल कुहुके, आँख में प्रीत का कजरा
भावों की चूनर पहने, बालों में फूल का गजरा
लाज का घूँघट पट, धीरे-धीरे सरकाना होता है।
धरती पर इस तरह....

सरसों की पीली चादर पर, मौसम ने ली अंगड़ाई
आंगन में रंगोली छाई, बजी प्यार की शहनाई,
हर रिश्ते में केसर कस्तूरी महकाना होता है।
धरती पर इस तरह....

कहाँ बसे हो कंत मेरे, परदेशी अब आओ तुम
मंजरियों की तरह दिशाओं को भी महका जाओ तुम,
आता नहीं है गर बंसत तो फिर लाना होता है।
धरती पर इस तरह....