भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विलोमानुपात / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 17 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साक्षरता क्या बढ़ी
कि लुप्त होने लगीं पुस्तकें
बढ़ती समृद्धि ने
छीन लिये कितनों के रोज़गार
अन्न ने ही हर लिये
अन्न उपजाने वालों के प्राण
छीजते पौरुष के साथ-साथ
बढ़ने लगी पुरुषग्रन्थि
कुरूपता के बढ़ते घटाटोप में
बाढ़-सी आ गयी विश्वसुन्दरियों की
विश्वसुन्दरियों का रुदन
सुना तो होगा तुमने भी
या
इतना डूब गये संगीत की प्रचुरता में
कि सुनने की शक्ति ही चली गयी?