भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोया हुआ ख़त / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:53, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पढ़ के भी पढ़ नहीं रहे हो जिसे
उस लिखे को न लिखावट समझो
ख़त नहीं वो तो ख़ुद को लिखती है
ख़त के कागज़ में वही दिखती है

लिख गई होगी कोई चुभती बात
जिससे अक्षर भी तिलमिला उठे
उसने कुछ और लिखा
ख़त ने कुछ और कहा
आँधियों ने झपट लिया वो ख़त
उड़ा-उड़ा के उसे दूर छिपाए रक्खा

आया जंगल
यहाँ के पेड़ ज़रा अड़ियल थे
भिड़ गये
आँधियों को रोक दिया
छँट गया गर्दो-गुबार
घटा घिरी घुमड़-घुमड़ बरसी
भीग कर वक़्त की झड़ी में तब
ख़त के मजमूँ का वज़न और बढ़ा
तब कहीं जा के
कब का खोया हुआ ख़त आया
कई जनमों के बाद आज वो दिखी फिर से।