भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ान / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:12, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उड़ान
झपटा बाज
दाँव देकर बच निकला
वह बटेर
जैसे गुलेल से छूटा पत्थर
सीधे धँसता गया
गगन की नील झील में
थोड़ा थमकर
उठा झील के तल से
एक चमकता बुद्बुद
और सतह पर आकर नभ की
फूटा-जैसे
दमक उठा हो
सांध्य-गगन का
पहला उडुगन
दमक रहे हैं
आसमान में तारे बनकर
इस धरती के
छोटे-छोटे और बहादुर
चिड़िया चुंगन
जो उड़ते हैं
वही रोशनी दे पाते हैं
जितना जिससे बन पड़ता है
सूर्य चन्द्र उडुगन उल्का
खद्योत की तरह