भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नई दुनिया / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:25, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पल-छिन रूप बदलती लगती आज अगिन कल पानी
उलझ रही है मेरे भीतर एक अनबूझ कहानी
हर किरदार भटकता फिरता देस-दिसा घर-बाहिर
किस्सागो जाना पहचाना पर भाषा अनजानी
कहाँ जा रहे थे क्या करने अब सब भूल गये हैं
हक्का-बक्का नाच रही है दुनिया चाँई-माँई
इस अनबूझ पहेली में संसार हजार छिपे हैं
छुई-छुऔवल खेल रही मुझसे मेरी परछाँई
उलझ गया है ताना-बाना करघा टूट गया है
छोर मिला था गुत्थी का जो फिर से छूट गया है
कायनात के इस तिलिस्म की पेंचदार गलियों में
लगता है मेरा ही साया मुझको लूट गया है
इन्द्रजाल की दुनिया ठग ने रातों रात सजाई
सीधे-साधे सपनों में वो चोरी से घुस आई
लेकर अपना कूड़ा-कचरा, मलबा, जहर-हलाहल
खली नाभि के विज्ञापन में परी सदी समाई