भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपाय / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 6 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)
अंधेरे के खिलाफ़ होता हूँ मैं जब
मेरे पास एक ही उपाय होता है
तब
अचूक
और
वह
तुम हो।
तुम्हें मैं रोशनी की तरह इस्तेमाल कर लेता हूँ।
और
जब कभी
रोशनी की दुनिया
खिलाफ़ हो जाती है
मेरे
तो
मैं
तुरन्त
तुम्हारे जिस्म से
अपने जिस्म को
एकमेक करते हुए
एक
निजी अंधकार
रच लेता हूँ
आसपास ।
रचनाकाल : 23 मई 1975