भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूर्य चंद्र शुभ तारा तुम / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जय हिंद; हिंद की सेना जय, हो बहती नदियाँ धारा तुम।
जम जाती घाटी बरफानी, हो शीत द्वंद्व में पारा तुम।

जय जन्मभूमि भारत तुमसे, नाता जैसे जनमों का यह
झेलम चिनाब की लहरें तुम, तेजस मिराज घन-कारा तुम

विश्वास आस है सुख दुख में, हो अपनी खुशियों के भारत
तुम अटल शक्ति के नायक हो, नभ सूर्य चंद्र शुभ तारा तुम

खिलते शैशव बचपन वय से, है कुसुमित पुलकित नंदन वन,
पलती श्वांसे अहसासों में, हो अभिसिंचित इकतारा तुम

कण कण में बिखरी आभा से, नव गीत मीत खिलता आँगन,
प्रेम पुनीत सुवासित होकर, गुंजित निनाद जयकारा तुम