भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसाया करो प्रिये / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दांतों तले न होठ दबाया करो प्रिये ।
मुस्कान को युँही न छिपाया करो प्रिये ।

बातें युँ ही सभी बनाकर सरस भला ,
मनमीत को सदैव हँसाया करो प्रिये ।

मनको छले न राज कोई कहो वही,
विश्वास को कभी न घटाया करो प्रिये।

प्यारा लगे सफर यूँ रहें साथ साथ हम,
जीवंत गीत संग यूँ गाया करो प्रिये ।

बाधा नहीं विरोध दुआएँ फलें फुलें,
जीवन कटे सप्रेम लुटाया करो प्रिये।