भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मीत हमारा प्यार / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तारिका सजी गगन तैयार ।
उजाला भरे चंद्र संसार ।

खोल दो हृदय पटल के राज,
मनेगा तभी तीज त्योहार ।

नाव को मिले किनारा नाथ,
थाम लो हाँथों में पतवार ।

संग दें लहरें बनकर साज,
हवाएँ कर देंती अभिसार।

सखा तब श्याम हुए सरताज,
डूबती नौका यदि मँझधार ।

सखे "कृत कृत्य" हुई मैं आज,
तुम्ही हो मीत हमारा प्यार ।