भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन द्वार पर आया / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जाग उठा तन तंद्रा टूटी,सहसा मन घबराया ।
रात सलोनी बीत चली अब,कौन द्वार पर आया ।
नीरव सी है सकल दिशाएँ,चली हवा तन छूकर
स्वप्नों की देहरी भी मौन, पर साँकल खटकाया ।
हृदय बीथिका हर्षित तन, धड़कन गीत सुनाये ,
कुहुँक कोयली कर्ण कुहर में,भ्रमर सुमन भरमाया ।
तुम न आये प्रियतम प्रहरी,यादों के दीप जलाती ।
सूनी सेज सँवारूँ साजन, दर्पण भी शरमाया ।
तपन सहा बारूदी तुमनें,मान देश का रखकर,
छाती अरि की दहलाकर,परचम जो लहराया ।
बाट जोहती प्रिया तुम्हारी, सपने जागे मन में,
मिला प्रेम संदेश अचानक,मन कुसुमित हरषाया ।