भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिल्पी / शंख घोष / जयश्री पुरवार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 4 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंख घोष |अनुवादक=जयश्री पुरवार |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधी रोशनी रात के चेहरे पर है
और आधी अपने ही पास निशब्द है पड़ी
तुम आज भी दिशाविहीन हो, नही जानते हो कि
सितारे कहाँ मरते है या फिर कहाँ जीते हैं !

कभी चलकर जाते हो जैसे विशुद्ध वामन
समूची देह सिर्फ शब्दों से घिरी हुई
सिरहाने पर पाकर जाग्रत वसन्त को
या कभी विशालकाय अपने ही प्रेत को ।

ध्वनि और रंग से मिला हुआ निरंजन श्वास
कुछ उड़कर चले जाते हैं कुछ पड़े रहते हैं —
अपने को कितना जानते हो तुम ? कितना जानते हो ?
इसलिए तुम वही हो जो मिडिया बनाती है तुम्हें !

मूल बांग्ला से अनुवाद : जयश्री पुरवार