भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्दों में दिख रही दरार / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 8 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शब्दों में दिख रही दरार
वाक्यों की फिर बिसात क्या
अक्षरी से आँख मून्दकर
अक्षर को दोष किसलिए ?
अँगुली के पोरों के
कौशल में क़ैद
लाइन में लगे-लगे होते नापैद,
चिमटी से कतिया तक
जिनका संघर्ष
उन पर यों रोष किसलिए ?
यंत्रों के साँचे में
रूपायित फ़ेस
जूझ रहे भरने को सीमित इस्पेस,
इस्टिक पर चढ़ना ही
जिनका उत्कर्ष
उन पर आक्रोश किसलिए ?
11 सितम्बर 1972