भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बटरफ्लाई इफेक्ट / विशाखा मुलमुले

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:15, 25 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाखा मुलमुले |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक तितली के पँख की फड़फड़
बदल सकती है मौसम
बदल सकती है हवा की दिशा

दूर काबुल में अनेक पँख फड़फड़ा रहें हैं
वे बगीचों से वापस घरों के भीतर कैद नहीं होना चाहते
वे स्वतंत्र से परतंत्र नहीं होना चाहते

उनकी फड़फड़ाहट से बढ़ रहा है धरा का तापमान
पिघल रहें हैं ग्लेशियर
समुद्रों में उठ रहा तूफ़ान

अश्रुओं से भीगी नम हवा
नहीं सोख पा रही वस्त्रों का पसीना
मैं चिंता , भय व आशंकाओं से तरबतर हूँ