भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक आँख नींद / महेश कुमार केशरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 4 सितम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कुमार केशरी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत सोचा की कौन
लोग सोते हैं एक आँख
नींद?

एक आँख नींद जीती है
कोई स्त्री की आँख

स्त्री की आँखें रात को
सोती नहीं वो, करती
रहती है,
भोर होने का इंतजार

स्त्री की आँखें
रात और भोर
होने के बीच
ही कहीं जीतीं हैं

वो, इसलिए भी भोर
होने से पहले चौंक-चौंक
जाती हैं,

और उठकर देखती है
घड़ी
कि कितनी घड़ी
और बची हुई है रात

कि कोई बरज
ना सके देर तक लगातार
सोते रहने के कारण

इसलिए स्त्री सोती है
रात और भोर होने के
बीच कहीं

या बहुत समय से परदेश
गया कोई आदमी
जिसकी माँ घर
में हो बीमार

या कोई बहन हो रही है
ताड़ जैसी लंबी
जिसको लेकर गाँव में
तरह-तरह की हो रही
हों, बातें.

या जिसके रेहन रखें हों
खेत
जिसको सालों पहले
छोड़कर वह आ गया हो शहर

या, वह किसान
जिसे देना हो अपने
खेतों को पानी
या काटनी हो फसल

कामकाजी, लोग
एक आँख ही सोते हैं
और निकल पड़ते हैं
जिम्मेवारियों और काम को
कँधे पर अंँगोछे
कि तरह टाँगे

उनींदी आँखें हमेशा
जगती हैं
दूसरों के सपनों को साकार
करने के लिए!