भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी तुम बहती चलो / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 23 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रास्ते में है अँधेरे
या कुछ उजले सवेरे ।
सोचना बिल्कुल नहीं
नदी तुम बहती चलो।
कुछ दूषित भावनाएँ
कुछ कलुषित कामनाएँ ।
रोकना चाहें तुम्हें
नदी तुम बहती चलो ।
लाख काँटे या पत्थर
बिछ गए हैं रास्ते पर
गुनगुनाकर गीत तब
नदी तुम बहती चलो ।
कुछ तो करेंगे कीर्तन
कुछ भावों का विसर्जन
मौन तटों को हैं पता
नदी तुम बहती चलो ।
-0- (5-11-96 : आकाशवाणी अम्बिकापुर 6 जून 99 ,भास्कर बिलासपुर 8-12-96)