भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही है कामना मन की / विनीत मोहन औदिच्य

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:28, 25 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विनीत मोहन औदिच्य }} {{KKCatKavita}} <poem> गुला...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलाबी से अधर दोनों, वदन पर छा रही लाली
हिरन को मात देती है, तुम्हारी चाल मतवाली
हरी सी घास पर पसरी, रहे ज्यों पेड़ की छाया
बड़ा सुख चैन देती है, तुम्हारी कामिनी काया।

जलन से ग्रस्त है यह जग, नहीं मिलता स्वजन कोई
निठुरता देख कर नर की, न मेरी आँख तक रोई
न लागे मन कहीं भी अब, जपूँ बस नाम की माला
जगत की पीर सह कर भी, उतारी है गले हाला।

धरा पर हो विचरती तुम, धवल- सा रूप ले तेरा
यही है कामना मन की, मिलन होगा कभी मेरा
धड़कता है हृदय मेरा, तेरे बस नाम को लेकर
भटकता फिर रहा हूँ मैं, यहाँ घर से हुआ बेघर।

प्रखर यौवन मचलता तव , धरा यह हो सुगंधित सी।
सदा चाही गई हो तुम, जगत की नित्य वंदित भी।।