भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुख का पत्थर / द्रागन द्रागोयलोविच / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 29 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्रागन द्रागोयलोविच |अनुवादक=रत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्थर, जिसके पास कोई आशा नहीं
और न ही स्मृतियाँ
एक पत्थरी चट्टान खिर-खिर कर
खण्डहर बन रही है ।

कोई नहीं बचा
जुलाई मास की तपन भग्न घर के
दरवाज़े से भीतर सरक आती है
दीपको के चिह्न की तरह
जुगनू चमक रहे हैं,

दूर कहीं से कृषकों के गीतों से
उजाड़ मौन दरक रहा है,
रात की तेज़ हवा में
मकड़ी के जाले की तरह काँपते
उस शान्त तारे से
इस जगह पर उतरता हुआ,
जहाँ हमारी पूर्व ज़िन्दगी
औेर वर्तमान मृत्यु के अतिरिक्त
और कोई नहीं बचा

अँग्रेज़ी से अनुवाद : रति सक्सेना