भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो जानती है / नरेश गुर्जर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:34, 13 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश गुर्जर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बारिशों में
पोंछ देती है वो
मेरा भीगा हुआ माथा
अपनी साड़ी के पल्लू से
सर्दियों में
ताप कर अपने हाथ
सहलाती है बार बार
मेरे चेहरे को
अपनी गर्म हथेलियों से
गर्मियों में
लग जाती है सीने से
अपने गीले बालों के साथ
जब आती है नहाकर
वो जानती है
किस मौसम में
कैसे करना है प्यार!