भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद तुम्हारी आएगी / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:54, 14 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हें जाना था, तुम चल दोगे
पर याद तुम्हारी आएगी।
सोचेंगे अकेले में जब हम
तब जीभरके रुलाएगी।
बहती जाती है नदिया जो
पीछे न कभी वह मुड़ती है।
उसके दोनों किनारों से
गाथा हर बूँद की जुड़ती है।
कैसे थामेंगे दामन, जब
परछाई भी छल जाएगी।
पात झरे जब तरुवर के
फिर कौन मुसाफ़िर आता है।
जीवन का यह सूनापन
बीच कहीं खो जाता है।
ये आँखें बरसेंगी जीभर
जब नभ में बदली छाएगी।
(8-3-81)