भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक सफ़र ऐसा भी / लिली मित्रा

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:10, 19 नवम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुपचाप सुनते जाना
एकमात्र उपाय था जब
सुना गया
एक बहुत लम्बे समय तक
शायद तब भीतर का सब कुछ
शिष्ट था, संस्कारी था
सह पाना आसान नहीं था,
पर आसान बनाया गया
खूब ठोक पीटकर
आँखों को फैलाकर
अश़्कों को भीतर ही सोख लिया
जैसे तपती ज़मीन पर गिरी
पानी की बूँद को फैला,
भाप बना दिया जाए
एक लम्बे स्वदमन के दौर के बाद
भीतर का सब कुछ आदिम हो चलता है
अब वह अमूमन 'सुनकर' चुप नहीं रहता
'चुभोता है' शूल
एक दफ़ा नहीं, कई दफ़ा
ना खुश है ,न तुष्ट है
पर हाँ
भीतर की शिष्टता से उन्मुक्त है।
-0-