कविता का पहला शब्द / अमरजीत कौंके

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 11 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=आक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं ईंटें पकाते
मजदूरों के पास गया
मैं गया सड़कों पर
तारकोल बिछाते
लोगों के पास

खेतों में फसलें बोते
किसानों से मिला मैं
दूर नहर किनारे
पशु चराते चरवाहों के पास बैठा
सुनता रहा गीत उनके

गाँवों को जाने वाली बसों में बैठा
साधारण लोगों के पास
चौपाल में देर तक बैठा
सुनता रहा अंगारों की तरह दहकती
उनकी बातें

मैं गया आम लोगों के बीच
सीधे-सादे अनपढ़ लोगों के बीच
उनकी बातें सुन कर
मजाक सुन कर उनके
सुनकर उनकी नोंक-झोंक
और जिंदगी के बारे
उनका फलसफा सुनकर
हैरान रह गया मैं

और मेरा यह विश्वास
हुआ और भी दृढ़
कि किसी भी कविता का पहला शब्द
साधारण लोग लिखते हैं
और कोई भी कविता
सब से पहले
आम आदमी के मन की
पृथ्वी से फूटती है।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.