भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसी भुलावे में / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:35, 23 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छल-कपट की
जंजीरों से बँधे हुए
नाच रहे
नर-वानर गली-गली ।
मन पर ओढ़े
गहरे काले कम्बल
बाँच रहे
काले आखर, गली-गली ।
सभी देवता
सजा लिये हैं
ताकों पर
बाँधी गांधारी ने
पट्टी आँखों पर
नहीं किसी
सूरज का डर, गली-गली ।
होँठों पर
मधु की सरिताएँ
झरने हैं,
इसी भुलावे-
में विष-सागर
तरने हैं,
रोज डँसेंगे
ये विषधर, गली-गली ।
-0-(8/10/91-तारिका दिसम्बर-93)