भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल / फ़िरदौस ख़ान
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 31 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़िरदौस ख़ान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसने ख़त में फूल भेजा है
फिर मेरी रफ़ाक़त को
एक-एक लफ़्ज़ में
उन गरम सांसों की
दिलनवाज़ ख़ुशबू है
आज फिर मेरी रूह
मुहब्बत से मुअत्तर है
ज़िन्दगी के आंगन में
चांदनी बिखरी है
मगर बेक़रार दिल
ये कहता है
इन ख़ुशगवार लम्हों में
काश वह ख़ुद आ जाता।