भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी-भर एक ही व्यायाम / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:43, 9 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िन्दगी-भर एक ही व्यायाम
सौंपते रहना सुबह को शाम !

चारपाई छोड़ना
ख़ुद जेब दुहना
चाय-चीनी के बिना भी
चाय होना
जल छिड़क
कंघा फिराते खोपड़ी में
घुड़घुड़ाना बाल-बच्चों को
घिसी चप्पल पहनना
और देहरी लाँघ
ख़ाली हाथ घर की लच्छमी को
सिर्फ कहना —

देखना, करना ज़रा आराम !

दफ़्तरों से
छूटना
लदना बसों में
और फिर
हारे-थके घर में बदलना
सन्न हो जाना समय का
रात-भर को
और फिर
दिन-भर वही फ़ाइल उलटना

बाँध रख आना वहीं फिर काम !

30-4-1976