भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुर्ख़ियों के स्याह चेहरे (नवगीत) / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 9 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुर्ख़ियों के स्याह चेहरे
हम कहाँ हैं !
बढ़ रहा आकार
शब्दों का
हो रहे हैं अर्थ
बौने
उठ रहे राडार
कानों के
स्वर बिचारे आध-पौने,
हम जहाँ हैं !
बहुत–से सम्वाद
सतरों के
छू रही हैं सिर्फ़
आँखें
घुस रहा यदि कुछ
ज़हन में तो
बस सलाखें-ही-सलाखें,
हम यहाँ हैं !
4–5–1976