भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव से आना / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 9 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाँव से आना
न बन पाना सही शहरी
हमें पिछड़ा गया है !

ये शहर
ये सभ्यता
आकाश बैठी ये बुलन्दी
छोड़कर खलिहान
राशन-रोटियों की भूख बन्दी !

अब नहीं
पैबन्द-पर-पैबन्द लगते
ज़िन्दगी का यह लबादा
इस तरह चिथड़ा गया है !

ये बहर
अँगरेज़ियत ये
अर्थकामी उड़नदस्ते
मोलते महँगाइयों को
हो रहे ख़ुद ख़ूब सस्ते !

अब नहीं
सम्बन्ध-पर-सम्बन्ध जुटते
बन्दगी से आदमी को
इस तरह बिछड़ा गया है !

7-11-1976